"Shiva is the one who makes everything holy, who transforms even poison into nectar."
"શિવ એ છે જે દરેક વસ્તુને પવિત્ર બનાવે છે, જે ઝેરને પણ અમૃતમાં પરિવર્તિત કરે છે."
मैनें तेरा नाम लेके ही
सारे काम किये है महादेव
और लोग समजतें है
की बन्दा किस्मत वाला है
ये केसी घटा छाई हैं,
हवा में नई सुर्खी आई है,
फ़ैली है जो सुगंध हवा
में ,
जरुर महादेव ने चिलम लगाई
है |
जिनके रोम-रोम में शिव
हैं
वही विष पिया करते हैं ,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा ,
जो खुद जलके बाष्म से बना करते है।
तेरे दर पर आते आते मेरे
महादेव,
जिंदगी की शाम हो गयी।
और जिस दिन तेरा दर दिखा
जिंदगी ही तेरे नाम हो गयी।
जिसके नजर में नर – दानव सब एक हैं,
माथे पर चंद्रमा का सेज है,
वही – हाँ
वही मेरे महादेव है।
।। जय महाकाल ।।
हां वो शंकर है।
हाँ वही देवो का देव महादेव है,
जिसने अमृत छोड़ विष पिया
जिसने हिमालय में तप किया,
थामा हुआ हैं हाथ मेरा
आपने
मुझको मालूम हैं,
मेरे हर पल लम्हे में मेरे भोलेनाथ ,
प्यार तुम्हारा हैं।।
तुझे पाने का मैं सोमवार
क्या ?
प्रतिदिन की उपवास रखु !!
सब भूल जाऊ सब त्याग करू
तेरे नाम जपु , तुझे याद करू।
हम तकदीर पर नही
महादेव पर भरोसा करते हैं।
काल का भी उसपर क्या
आघात हो,
जिसके सर पर महादेव का हाथ हो …