हमसे पंगा लेना वाला
सुधर जाता है
ओर महाकाल को चाहने वाला निखर जाता हैं।
हर हर महादेव!!
….मेरे जीवन की की ढाल है
पल में बदल दे सृष्टि को वो महाकाल हैं
जय महाकाल
किसी से रखा नहीं अब
मैंने वास्ता
शिव ही मेरी मंजिल , अब शिव ही मेरा रास्ता।
सिर्फ तुम्हारा साथ
चाहिए ,
बाकि किसी की जरूरत नहीं मुझे हे महादेव।
शिव की ज्योति से
नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं।
जो दुःख में भी जीने
को राजी हैं
उससे सुख कौन छीन सकता हैं भला।
आज परेशान हु तो
कल सुकून भी मिलेगा
महाकाल मेरे भी हैं
आखिर कब तक रुलाएगा।
जब कोई नही था तब महादेव
थे,
जा कोई नही होगा तब भी महादेव होंगे …
कर्ता करे न कर सके,शिव करे सो होए,
तीनों लोक नौ खण्ड में शिव से बड़ा न कोए…
भटक भटक के मैं जग
हारा, संकट में दिया ना कोई साथ ।
सुलझ गई हर एक समस्या, महादेव ने जब पकड़ा हाथ ।।
मौत भी खड़ी रहे
जाये देखकर जिसको, जिस पे चंद्रमा जड़ा है
शत्रु के सीने में त्रिशूल खोपे वो स्मशान में खड़ा है ||
|| ॐ हर हर महादेव ॐ ||
दुश्मन बनकर मुझसे
जीतने चला था नादान
मेरे महाकाल से मोहब्बत कर लेता
तो मै खुद हार जाता
**जय महाकाल**
किसी ने मुझसे कहा
इतने खूबसूरत नहीं हो
मैंने कहा महाकाल के भक्त
खूंखार ही अच्छे लगते हैं
भोले तूने तो सारी
दुनिया तारी हैं,
कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ,
कह दे चल बेटा आज तेरी बारी हैं
जय महाकाल
बस महाकाल दो एक ही
वरदान
तेरे भक्त से न हो पाए कभी कोई बुरा काम।
जय महाकाल ।। जय महाकाल
ना कोई हमारा ना हम
किसी के हैं,🕉
बस एक महादेव ही है और हम उसी के हैं..!!🔱
हर-हर महादेव
लोग कहते है बंदा
किस्मत वाला है,
उन्हे क्या पता मैने सारे काम महादेव के नाम से किए।
जय महाकाल
एक तेरा ही साथ मेरे
नाथ
बाकी सब बकवास ।।
जय महाकाल।
माना कि औरों की
मुकाबले कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने..!
पर खुश हूं कि खुद को गिरा कर कुछ उठाया नही मैंने..!!
कालो के भी काल जय श्री महाकाल
महंगी कार चलाने का शौक नहीं
महंगी
कार पर महाकाल लिखने का जुनून है।
जय
महाकाल जय
भोलेनाथ
महाकाल के भक्त से
पंगा लिया
तो महाकाल नंगा कर देंगे।।
जय महाकाल || जय शिव शक्ति।।
किसी की गलतियों को
बेनक़ाब ना कर,
महाकाल बैठा है, तू हिसाब ना कर…
जय श्री महाकाल।।
जब फितरत में नशा
महाकाल का हो तो,
रुतबे में गुरूर तो होगा ही ना।
भोलेनाथ , तुम्हारे रूप में
बसते हैं चारो धाम
तुम ही हो उज्जैन की सुबह
तुम ही हो काशी की शाम।
मन का निराध न कर
बस महादेव पर विश्वास कर
हर पल साथ हैं मेरे वो डमरू वाला
इस बात का अहसास कर।
ना पूछो मुझसे मेरी
पहचान
मैं तो भस्मधारी हूँ
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं
उस महाकाल का पुजारी हूँ।
जिसे महाकाल से
प्यार नहीं
ऐसा अपना कोई यार नहीं
अगर चाहते हो की भोलेनाथ मिले
तो बस वही करो जिससे दुआ मिले।
मेरी हैसियत से
ज्यादा मेरे थाली में तूने परोसा है,
तु लाख मुश्किलें भी दे दे मालिक, मुझे तुझपे भरोसा है
….मेरे जीवन की की ढाल है
पल में बदल दे सृष्टि को वो महाकाल हैं
जय महाकाल
किसी से रखा नहीं अब
मैंने वास्ता
शिव ही मेरी मंजिल , अब शिव ही मेरा रास्ता।
सिर्फ तुम्हारा साथ
चाहिए ,
बाकि किसी की जरूरत नहीं मुझे हे महादेव।
शिव की ज्योति से
नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं।
जो दुःख में भी जीने
को राजी हैं
उससे सुख कौन छीन सकता हैं भला।
आज परेशान हु तो
कल सुकून भी मिलेगा
महाकाल मेरे भी हैं
आखिर कब तक रुलाएगा।
जब कोई नही था तब महादेव
थे,
जा कोई नही होगा तब भी महादेव होंगे …
कर्ता करे न कर सके,शिव करे सो होए,
तीनों लोक नौ खण्ड में शिव से बड़ा न कोए…
भटक भटक के मैं जग
हारा, संकट में दिया ना कोई साथ ।
सुलझ गई हर एक समस्या, महादेव ने जब पकड़ा हाथ ।।
मौत भी खड़ी रहे
जाये देखकर जिसको, जिस पे चंद्रमा जड़ा है
शत्रु के सीने में त्रिशूल खोपे वो स्मशान में खड़ा है ||
|| ॐ हर हर महादेव ॐ ||
दुश्मन बनकर मुझसे
जीतने चला था नादान
मेरे महाकाल से मोहब्बत कर लेता
तो मै खुद हार जाता
**जय महाकाल**
किसी ने मुझसे कहा
इतने खूबसूरत नहीं हो
मैंने कहा महाकाल के भक्त
खूंखार ही अच्छे लगते हैं
भोले तूने तो सारी
दुनिया तारी हैं,
कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ,
कह दे चल बेटा आज तेरी बारी हैं
जय महाकाल
बस महाकाल दो एक ही
वरदान
तेरे भक्त से न हो पाए कभी कोई बुरा काम।
जय महाकाल ।। जय महाकाल
ना कोई हमारा ना हम
किसी के हैं,🕉
बस एक महादेव ही है और हम उसी के हैं..!!🔱
हर-हर महादेव
लोग कहते है बंदा
किस्मत वाला है,
उन्हे क्या पता मैने सारे काम महादेव के नाम से किए।
जय महाकाल
एक तेरा ही साथ मेरे
नाथ
बाकी सब बकवास ।।
जय महाकाल।
माना कि औरों की
मुकाबले कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने..!
पर खुश हूं कि खुद को गिरा कर कुछ उठाया नही मैंने..!!
कालो के भी काल जय श्री महाकाल
महंगी कार चलाने का शौक नहीं
महंगी
कार पर महाकाल लिखने का जुनून है।
जय
महाकाल जय
भोलेनाथ
महाकाल के भक्त से
पंगा लिया
तो महाकाल नंगा कर देंगे।।
जय महाकाल || जय शिव शक्ति।।
किसी की गलतियों को
बेनक़ाब ना कर,
महाकाल बैठा है, तू हिसाब ना कर…
जय श्री महाकाल।।
जब फितरत में नशा
महाकाल का हो तो,
रुतबे में गुरूर तो होगा ही ना।
भोलेनाथ , तुम्हारे रूप में
बसते हैं चारो धाम
तुम ही हो उज्जैन की सुबह
तुम ही हो काशी की शाम।
मन का निराध न कर
बस महादेव पर विश्वास कर
हर पल साथ हैं मेरे वो डमरू वाला
इस बात का अहसास कर।
ना पूछो मुझसे मेरी
पहचान
मैं तो भस्मधारी हूँ
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं
उस महाकाल का पुजारी हूँ।
जिसे महाकाल से
प्यार नहीं
ऐसा अपना कोई यार नहीं
अगर चाहते हो की भोलेनाथ मिले
तो बस वही करो जिससे दुआ मिले।
मेरी हैसियत से
ज्यादा मेरे थाली में तूने परोसा है,
तु लाख मुश्किलें भी दे दे मालिक, मुझे तुझपे भरोसा है